बड़ा मौका: यूपी में 12वीं पास की बंपर
भर्ती
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजीटेबल रिसर्च, वारणासी और कृषि विज्ञान
केंद्र देवरिया, संत रविदास नगर और कुशीनगर ने विभिन्न पदों पर रिक्तियों को भरने
के लिए विज्ञाप्ति जारी की है। विज्ञापित पदों में एलडीसी, स्टेनोग्राफर, तकनीकी
सहायक और कार्यक्रम सहायक के पद शामिल हैं।
वेतनमान के तहत स्टेनो, एलडीसी और तकनीकी सहायक के पद पर चयनित उम्मीदवार को 5,200 - 20,200 रुपये तथा ग्रेड पे पदानुसार 2400 / 1900 / 2800 रुपये तथा कार्यक्रम सहायक के पद पर चयनित उम्मीदवार को 9,300 - 34,800 रुपये तथा ग्रेड पे 4,200 रुपये दिया जाएगा।
आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। प्रथम दो पदों के लिए अधिकत आयु सीमा 27 वर्ष है तथा अंतिम दो पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को ऊपरी आयु सीमा में नियम के मुताबिक छूट दी जाएगी। आयु की गणना 30 दिसंबर, 2014 से की जाएगी।
वेतनमान के तहत स्टेनो, एलडीसी और तकनीकी सहायक के पद पर चयनित उम्मीदवार को 5,200 - 20,200 रुपये तथा ग्रेड पे पदानुसार 2400 / 1900 / 2800 रुपये तथा कार्यक्रम सहायक के पद पर चयनित उम्मीदवार को 9,300 - 34,800 रुपये तथा ग्रेड पे 4,200 रुपये दिया जाएगा।
आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। प्रथम दो पदों के लिए अधिकत आयु सीमा 27 वर्ष है तथा अंतिम दो पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को ऊपरी आयु सीमा में नियम के मुताबिक छूट दी जाएगी। आयु की गणना 30 दिसंबर, 2014 से की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता के तहत स्टेनोग्राफर और एलडीसी पद के आवेदकों ने
किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास हो साथ ही अंग्रेजी में 50 मिनट
में कंप्यूटर पर 800 शब्दों को ट्रांसक्राइब करना होगा या हिंदी में 65 मिनट में
800 शब्दों को कंप्यूटर पर ट्रांस्क्राइब करना होगा। तकनीकी सहायक के उम्मीदवार ने
कृषि या विज्ञान अथवा समाज अध्ययन में स्नातक की डिग्री हासिल की हो और कंप्यूटर
में स्नातक या समकक्ष डिग्री प्राप्त की हो। कार्यक्रम सहायक के उम्मीदवार ने
कंप्यूटर अप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। इन पदों पर चयनित
उम्मीदवार की परिविक्षा अवधि दो वर्षों की होगी।
आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को निर्धारित प्रक्रिया से 300 रुपये जमा कराना होगा। महिलाओं समेत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गय है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर तथा समस्त दस्तावेजों की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न कर 'निदेशक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजिटेबल रिसर्च, पोस्ट बैग संख्या - 1, पोस्ट ऑफिस - जखिनि (शाहंशापुर), वाराणसी- 221305, उत्तर प्रदेश' के पते पर 30 दिसंबर, 2014 तक भेजें। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइटhttp://www.iivr.org.in/Job%20Oppurtunities/VacancyAdvertisement_1-2014.pdf पर लॉग ऑन करें। tandaedu.blogspot.in
आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को निर्धारित प्रक्रिया से 300 रुपये जमा कराना होगा। महिलाओं समेत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गय है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर तथा समस्त दस्तावेजों की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न कर 'निदेशक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजिटेबल रिसर्च, पोस्ट बैग संख्या - 1, पोस्ट ऑफिस - जखिनि (शाहंशापुर), वाराणसी- 221305, उत्तर प्रदेश' के पते पर 30 दिसंबर, 2014 तक भेजें। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइटhttp://www.iivr.org.in/Job%20Oppurtunities/VacancyAdvertisement_1-2014.pdf पर लॉग ऑन करें। tandaedu.blogspot.in
No comments:
Post a Comment