Time Start Now

Zainul Abdin's Initiative Career Awareness Team - 9838658933

Wednesday, February 15, 2012

अच्छी नौकरी के साथ देश सेवा

अच्छी नौकरी के साथ देश सेवा

अच्छी नौकरी के साथ देश सेवासेना में नौकरी का अलग ही क्रेज है। इसकी सबसे बडी खासियत यह है कि देश सेवा का बेहतरीन अवसर मिलता है। अब सैलरी भी काफी दमदार हो गई है। यही कारण है है कि अधिकतर युवा इस नौकरी को पाने के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं। हाल ही में इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2012 और परीक्षा की तिथि 15 अप्रैल, 2012 है।
डिफरेंट एग्जाम, डिफरेंट प्रिपरेशन
एनडीए की परीक्षा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से काफी अलग होती है। अन्य परीक्षाओं में जहां मानसिक मजबूती देखी जाती है, तो वहीं इस परीक्षा में शारीरिक और मानसिक दोनों की मजबूती आवश्यक है। यही कारण है कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले स्टूडेंट्स कम उम्र में ही सैन्य अधिकारी बन जाते हैं।
अविवाहित होना जरूरी
एनडीए के लिए वही अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र साढे सोलह से उन्नीस वर्ष के बीच हो। सेना के तीनों अंगों के लिए पूर्णतया स्वस्थ अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 157.5 सेंटीमीटर (एयरफोर्स के लिए 162.3 सेंटीमीटर) और इसी अनुपात में वजन होना चाहिए। इसके अलावा, एयरफोर्स एवं नेवी के लिए फिजिक्स व मैथमेटिक्स विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, आर्मी विंग के लिए किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। जो युवा बारहवीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे भी इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यद्यपि उन्हें एसएसबी इंटरव्यू के समय 12वीं उत्तीर्ण करने का प्रमाण पेश करना होगा।
लिखित परीक्षा है अहम
यह दो विषयों की 900 अंकों की परीक्षा है-पहला, मैथमेटिक्स और दूसरा जनरल एबिलिटी टेस्ट। दोनों के ढाई-ढाई घंटे के पेपर होंगे। मैथमेटिक्स का पेपर 300 और जनरल एबिलिटी का पेपर 600 अंक का होगा। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे और गलत उत्तरों के लिए अंक काटे जाएंगे।
एसएसबी से ओएलक्यू की जांच
रिटेन टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को सेना के सर्विस सेलेक्शन बोर्ड यानी एसएसबी द्वारा इंटरव्यू और व्यक्तित्व परीक्षण के लिए कॉल किया जाता है। इसका उद्देश्य अभ्यर्थी की पर्सनैलिटी, बुद्धिमत्ता और सेना में एक ऑफिसर के रूप में उसकी ऑफिसर लाइक क्वालिटी (ओएलक्यू) को जांचना- होता है। एसएसबी के सेंटर कई शहरों में हैं और अभ्यर्थी को उसके निकटवर्ती सेंटर पर ही बुलाया जाता है। आमतौर पर एसएसबी इंटरव्यू पांच दिनों का होता है, लेकिन इसमें पहले दिन स्क्रीनिंग टेस्ट ही होता है, जिसमें साइकोलॉजिकल टेस्ट लिया जाता है। स्क्रीनिंग टेस्ट में फेल होने वाले अभ्यर्थियों को वापस भेज दिया जाता है। शेष को अगले चार दिन तक कई टेस्ट देने होते हैं। इस दौरान उनका ग्रुप डिस्कशन यानी जीडी, साइकोलॉजिकल टेस्ट, इंटरव्यू बोर्ड तथा ग्रुप टास्क ऑफिसर द्वारा उनकी ओएलक्यू को जांचा-परखा जाता है। एनडीए परीक्षा के आधार पर अंतिम रूप से चुने गए अभ्यर्थियों को नेशनल डिफेंस एकेडमी, खडगवासला, पुणे में तीन वर्ष की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के दौरान वे अपनी स्ट्रीम के अनुसार ग्रेजुएशन की पढाई भी पूरी करते हैं। इसके लिए उनके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ एवं कम्प्यूटर साइंस विषयों के साथ बीएससी का या पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री आदि विषयों के साथ बैचलर ऑफ आ‌र्ट्स यानी बीए का विकल्प होता है। हालांकि, ट्रेनिंग के पहले वर्ष में तीनों सेनाओं के लिए चयनित अभ्यर्थियों को एक ही कोर्स की पढाई करनी होती है। दूसरे साल में उनके द्वारा चुने गए विंग यानी आर्मी, नेवी या एयरफोर्स के आधार पर उनके कोर्स का सिलेबस बदल जाता है। एनडीए में तीन वर्ष की ट्रेनिंग के उपरान्त कैडेट्स को उनके द्वारा चुनी गई विंग की विशेष जानकारी के लिए स्पेशल ट्रेनिंग पर भेजा जाता है। इसके तहत आर्मी के लिए चयनित कैंडिडेट्स को इंडियन मिलिट्री एकेडमी (देहरादून), एयरफोर्स के कैंडिडेट्स को एयरफोर्स एकेडमी (हाकिमपेट) तथा नेवी के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को नेवल एकेडमी (लोनावाला) भेजा जाता है। ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले कैडेट्स को उनके द्वारा चुने गए सेना के किसी एक विंग में कमीशंड ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाता है। अगर आप इस पद के लिए गंभीर हैं, तो इसकी तैयारी शुरू कर दें।
विजय झा


Infotech Enterprises Ltd. Walk-in Drive for Mech./ Civil / I & C at Bangalore on 18th & 19th Feb 2012


Infotech Enterprises Ltd. Walk-in Drive for Mech./ Civil / I & C at Bangalore on 18th & 19th Feb 2012

Infotech Enterprises Ltd. Walk-in Drive at Bangalore on 18th & 19th Feb 2012 (Sat & Sun) Infotech Enterprises Ltd. are conducting Walk-in interviews for Engineering requirements at Bengaluru on 18th and 19th February 2012 The positions with the detailed job requirements are mentioned below: Experience: 2 - 7 Years MECHANICAL ENGINEERS - Aero Structural Analysis Engineers - Nastran/ Patran/ Hand Calculations: (Job Code - ASA) 2 to 15 years’ experience in Aero Structural Analysis using Hand ... more »

Broadcom Walk-in for Embedded Software Developers on 18th / 19th Feb 2012


Broadcom Walk-in for Embedded Software Developers on 18th / 19th Feb 2012

 Broadcom Walk-in for Embedded Software Developers. Walk-in on 18th / 19th Feb 2012 Positions: - LTE Physical Layer Embedded Software Development (3-10 years) - LTE Protocols Stack Development (3-10 years) - Embedded Platform Support and Driver Development (4-7 years) - Android Connectivity Management Software Development (3-7 years) Walk-in Drive: Date: 18th & 19th Feb. 2012 (9 am to 4 pm) Venue: Broadcom India Campus 1A RMZ Ecospace Bellandur Village Bangalore - 560103 This information is avai... more »

Monday, February 13, 2012

Tamilnad Mercantile Bank Ltd.: Recruitment of Tech.Officers.IT: Apply Online till 28th Feb 2012


Tamilnad Mercantile Bank Ltd.: Recruitment of Tech.Officers.IT: Apply Online till 28th Feb 2012

Tamilnad Mercantile Bank Ltd.: Recruitment of Tech.Officers.IT 2012-13. POSITIONS: 1. Database Administrator (Scale - II / III): 2. System (Hardware) Administrator (Scale - I / II): 3. System (Applications) Administrator (Scale - I / II): Positions: Database Administrator (Scale - II / III): Role: Responsible for Supervising, Managing, Maintaining, Tuning, Replicating, Updating, etc. of the Data Bases of the Bank on a continuous basis. Qualifications: The candidate should be a B.E. / B.Tech.,... more »

MDU Rohtak requires IT professionals : Apply ONline till 29th Feb. 2012


MDU Rohtak requires IT professionals : Apply ONline till 29th Feb. 2012

MAHARSHI DAYANAND UNIVERSITY (A State University established under Haryana Act No. XXV of 1975) ROHTAK Advt. No. 01/2012 Online applications are invited by 29.2.2012 on the prescribed proforma for the following posts from the qualified persons with rich experience in the line to manage University e-Governance System : - Director of Computer Centre: 1 (UR): Pay Scale: 37400-67000+10000 G.P. (UGC) - Sr. System Analyst: 1 (UR): Pay Scale: 15600-39100+8000 G.P. (UGC) - System Analyst: 1 (UR): Pay S... more »

HSCC India Limited: Walk-In for Civil, Elect., Mech., & Comp. Science / Electronics


HSCC India Limited: Walk-In for Civil, Elect., Mech., & Comp. Science / Electronics

HSCC India Limited (A Govt. of India Enterprise) E-6(A), Sector-1 Noida- 201301 *Walk-In Interview* for Civil, Elect., Mechanical & Computer Science / Electronics HSCC requires the services of followings: (i) First Class graduate Engineers / Diploma Holders in Civil / Elect. / Mech. Engineering with 0-15 years experience and (ii) FIRST CLASS GRADUATE ENGINEERS (COMPUTER SCIENCE / ELECTRONICS & COMMUNICATION / IT) with 0-3 years experience for the company's Corporate office / Project Sites anywhere in Ind... more »

ISRO:Annual Recruitment of Scientists/Engineers 'SC' : Apply ONLINE 08/02/2012 to 28/02/2012.


ISRO:Annual Recruitment of Scientists/Engineers 'SC' : Apply ONLINE 08/02/2012 to 28/02/2012.

This job is posted by TUSHAR and available at itjobsdelhi[dot]blogspot[dot]com Government of India *Indian Space Research Organisation (ISRO) * * Annual Recruitment of Scientists/Engineers 'SC' with BE/B.Tech. OR Equivalent Degree in Electronics & Mechanical * ISRO offers the position of Scientist/Engineer `SC' in the pay band of Rs.15600-39100/- + Grade Pay Rs.5400 to the to young graduates in the following specialized fields : - *Scientist/Engineer SC - Electronics* (Code : BE001) - *Scientist/Engineer SC - Mechanical* (Code : BE002) *Eligibility*: BE/B.Tech in First... more »

TCS Walk-in at Bangalore & Hyderabad on 18th & 19th February 2012


TCS Walk-in at Bangalore & Hyderabad on 18th & 19th February 2012

Walk-in at TCS Bangalore & Hyderabad on 18th & 19th February 2012.( Bangalore & Kochi Requirement) For BANGALORE Venue: TCS Abhilash, Bangalore (18 February, 2012, Saturday) - Web Technology - Business Intelligence - CRM - Telecom - Oracle Apps - IT Infrastructure Services - Testing - Enterprise Application Integration (EAI) - Client Server - Engineering and Industrial Services - Open Systems - Microsoft Technology - Domain Venue: TCS Think Campus, Bangalore (18 Febr... more »

Outline Systems Walk-in for ASP.Net & Java Developers on 18th / 19th Feb.,2012


Outline Systems Walk-in for ASP.Net & Java Developers on 18th / 19th Feb.,2012

 Outline Systems India Private Limited (CMMI III certified enterprise software development and services company) is conducting Walk-in for ASP.Net & Java Professional on 18th & 19th Feb. 2012. ASP.NET candidate should have: Sound knowledge of MicroSoft.Net Framework, ASP.NET 2.0 & 3.5, C#, MS SQL Server, ADO.NET, Visual Studio 2005, XML, HTML, CSS, JavaScript, AJAX. Should have good knowledge of creation and integration of Web Services, Net 2.0 experience and Stored Procedures - Experience in developi... more »