Time Start Now

Zainul Abdin's Initiative Career Awareness Team - 9838658933

Monday, January 25, 2021

शेयरों में निवेश के 4 सुनहरे नियम Four Golden Rules Investing in Share Market

शेयरों में निवेश के 4 सुनहरे नियम

अगर आप शेयरों में निवेश करना चाहते हैं तो ये मुख्य चार बातें अवश्य याद रखें।

टीम वेल्थ आर्गनाईज़र

 


अगर आप शेयरों में निवेश करना चाहते हैं तो ये मुख्य चार बातें अवश्य याद 

रखें।

 

1. सही कंपनी चुनिये- मुनाफे में बढोत्तरी करने वाली तथा बेहतर कंपनी चुनें जिसने अपने शेयरधारकों की पूंजी पर कम से कम 20% लाभ अर्जित किया हो।
आदर्श रूप से एक दीर्घकालिक निवेश (5वर्ष से अधिक) आपको कंपनी के विकास में भाग लेने की अनुमति देता है।
कम अवधि( 3 से 6 महीने) में शेयर का प्रदर्शन कंपनी के मूल सिध्दांत से कम तथा बाजार भाव से अधिक प्रेरित होता है। जबकि लंबे काल में सही कीमत की प्रासंगिकता कम हो जाती है।

2.
अनुशासित रहें- शेयर में निवेश एक लंबी सीखने की प्रक्रिया है,जिसमें आप अपनी गलतियों से सीखते हैं। ये कुछ तथ्य हैं जिनसे ये प्रक्रिया सरल हो सकती है।
निवेश में विविधता- किसी एक शेयर में अपने कोष का 10% से ज्यादा न डालें भले ही वो एक रत्न हो,दूसरी ओर बहुत अधिक शेयरों में भी निवेश न करें क्योंकि उनकी  निगरानी करना मुश्किल होता है। एक कम सक्रिय लंबी अवधि के निवेशक के लिये 15-20 विभिन्न शेयर अच्छी संख्य़ा है।
इस asset allocation tool का प्रयोग करें जिससे ये पता लगाया जा सके कि आपको शेयरों से अतिरिक्त निवेश करने की जरूरत है क्या।
.
अपनी कंपनी के प्रदर्शन का विश्लेषण उसके तिमाही परिणाम, वार्षिक रिपोर्ट और समाचार लेखों से करते रहें।
.
एक अच्छा ब्रोकर ढूंढे तथा निपटान प्रणाली समझें।
.
हॉट टिप्स पर ध्यान न दें क्योंकि अगर ये सच में काम करती तो हम सब करोङपति होते।
.
और अधिक खरीदने के प्रलोभन से बचें क्योंकि प्रत्येक खरीद एक नये निवेश का निर्णय है। एक कंपनी के उतने ही शेयर खरीदें जितने आपके कुल आवंटन योजना के अनुसार हैं।

3.
निगरानी और समीक्षाअपने निवेश की नियमित निगरानी व समीक्षा करें। लिये गये शेयर के तिमाही परिणामों की घोषणा पर नजर रखें और सप्ताह में कम से कम एक बार अपने पोर्टफोलियो वर्कशीट पर शेयर की कीमतों में आये सुधार लिखते रहें। ये कार्य अस्थिर समय के लिये ज्यादा महत्वपूर्ण है जब आप मूल्य चुनने के लिये बेहतर अवसर पा सकते हैं।
जैसे कि पता लगायें कि आप 50 पैसे के सिक्के में 1 रूपये के सिक्के कैसे खरीद सकते हैं buy 1 rupee coins at 50 paise
इसके अलावा ये भी जांचे कि जिन कारणों से आपने पहले शेयर खरीदा था वे अभी भी वैध हैं य़ा आपके पहले के अनुमानों और उम्मीदों में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। साथ ही एक वार्षिक समीक्षा प्रक्रिया अपनायें जिससे आप अपने कुल परिसंपत्ति आवंटन के भीतर इक्विटी शेयरों के प्रदर्शन की जांच कर सकें।
अगर जरूरी हो तो आप RiskAnalyser पर समीक्षा कर सकते हैं क्योंकि आपके जोखिम प्रोफाइल और जोखिम क्षमता में 12 महीने की अवधि में परिवर्तन हो सकता है।

4.
गलतियों से सीखें- समीक्षा के दौरान अपनी गलतियों को पहचानें और उनसे सीखें,क्योंकि आपके खुद के अनुभव को कोई नही हरा सकता। यही अनुभव आपके ज्ञान के मोती बनेंगे जो निश्चित ही आपको एक सफल शेयर निवेशक बनाने में सहायक होंगे।

>>>>>>>>>>>>>>>>>>><<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<<

*शेयर मार्केट क्या है❓*
*ये कैसे काम करता है?*
*शेयर मार्केट में पैसे कैसे बनाये जा सकते हैं ❓*
*क्या 500₹ य हज़ार रुपये लगा कर भी शेयर मार्केट से पैसे बनाए जा सकते हैं❓*

शेयर ट्रेडिंग , शेयर इन्वेस्टमेंट में क्या फर्क है?*

*शेयर में पैसा लगाना हराम है य हलाल?*

*शेयर में कितने दिन के लिए पैसे लगाएं*

*क्या शेयर मार्केट से रोज़ पैसा कमा सकते हैं?*

इस तरह के बहुत से सवाल आते रहते है,

बिज़नेस को समझने के लिए पहले नीचे दिये गए एप्प डाउनलोड कर kyc कम्पलीट करें ...कुछ रुपये इससे वॉलेट में जमा करें, फिर शेयर मार्केट में शानदार स्टार्ट करें ...

*आप भी सीना ठोक कर कहिये ..... कम्पनी में हम भी पार्टनर हैं*


recommend you use Angel broking App for hassle-free trading.

Download using my referral link
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.msf.angelmobile&referrer=281655inM::rne_source=RAINBOW_COMM

or use my referral code 281655inM


*आइए मिलजुल कर कुछ बेहतर कर दिखाएं*

*सीखना हो तो , हौसला बढ़ाने के लिए इस दुनिया मे बहुत कुछ है....*

*ज़िन्दगी में आगे बढ़ना है तो, जिंदा दिली के साथ आगे बढिये, मुर्दा दिल की जगह श्मशान य कब्रिस्तान है, मतलब या तो आप जलेंगे य अकेले हो जाएंगे,*

हमारे मोटिवेशनल, बिज़नेस, हेल्प ग्रुप से आप जुड़े है
लेकिन
*सिर्फ ग्रुप जॉइन करने से कुछ न होगा*

आईडिया एग्जेक्यूट करने के लिए

*टाइम
निकालिए*

*डिप्रेशन , मायूसी, नउम्मीदी से बाहर निकलिए*

*मिलिये , मीटिंग करिये*

*आइडियाज का आदान प्रदान करिये*

*उम्मीद है रिजल्ट बेहतर आएगा*

समाज़सेवा, ब्लड डोनेशन , बिज़नेस , सेहत, कैरियर कुछ भी हो एक बार मिलिये

*नए बिज़नेस , इन्वेस्टमेंट के आइडियाज की सूचनाएं information  और मौके Chance जो समय समय डिस्कशन व स्टडी के दौरान आते हैं* उनको आप तक पहुचाने के लिए ग्रुप *Innovative business/start-up ideas* बनाया गया है, ज़रूरी नही है कि हम य हमारी टीम उन आइडियाज पर वर्क ही कर रही हो, किसी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसके फायदे नुकसान को समझ ले,
आप हमसे मीटिंग कर सकते हैं, फिलहाल अधिकांश मामलों में किसी तरह की फी नहीं चार्ज की जाएगी 9838658933 पर व्हाट्सएप्प करिये

फेसबुक ग्रुप लिंक

https://www.facebook.com/groups/2456408514653901/?ref=share

व्हाट्सएप्प ग्रुप लिंक
https://chat.whatsapp.com/GGyc5IL5Cxa44wlhLm5jEA

Contact us: प्रोजेक्ट, बिज़नेस आइडियाज,  के बारे में अधिक जानकारी के लिए
*9838658933* पर सम्पर्क करें
🌺🌞🌺🌞🌺

*"हार और जीत आपकी सोच पर निर्भर करती है अगर मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी*

*जॉब , कैरियर, बिज़नेस, प्रोडक्ट मार्केटिंग, इन्नोवेटिव बिज़नेस स्टार्टअप के लिए बेहिचक 9838658933 पर व्हाट्सएप्प करें, काल सिर्फ सुबह 6 से 8 व रात 8 से 9.30 तक*