Time Start Now

Zainul Abdin's Initiative Career Awareness Team - 9838658933

Tuesday, May 6, 2014

Job JNU :जेएनयू में नौकरी का मौका, करें आवेदन

जेएनयू में नौकरी का मौका, करें आवेदन

इन पदों पर प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रोफेसरों के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में प्रोफेसर के 13 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 26 पद तथा सहायक प्रोफेसर के 32 पद शामिल हैं। इन पदों पर विभिन्न विभागों में भर्ती की जानी है।

आवदेन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा कराकर आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है अथवा आवेदन पत्र के साथ डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करना होगा।

पाएं आकर्षक वेतनमान

वेतनमान के तहत प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवार के लिए 37,400-67,000 और ग्रेड पे 10,000 रुपये, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 37,400-67,000 और ग्रेड पे 9,000 रुपये तथा सहायक प्रोफेसर के लिए 15,600-39,100 रुपये तथा ग्रेड पे 6000 रुपये निर्धारित है।

शैक्षिक तौर पर इन पदों के लिए आवदेन करने वाला अभ्यर्थी संबंधित विषय में पीएच.डी. डिग्री धारक हो।

यह है आवेदन प्रक्रिया

आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर तथा सभी आवश्यक दस्तावेजों व डिमांड ड्राफ्ट को संलग्न कर अनुभाग अधिकारी, भर्ती सेल, कक्ष संख्या 131-132, प्रशासनिक खंड, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली-110067 के पते पर जमा भेजें‌।

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2014 है। आवेदन संबंधी अन्य आवश्यक जानकारी के लिए आवेदक संस्‍थान की वेबसाइटhttp://www.jnu.ac.in/Career/ पर लॉग ऑन करें।


No comments:

Post a Comment