Time Start Now

Zainul Abdin's Initiative Career Awareness Team - 9838658933

Friday, March 21, 2014

2300 पद खाली, 10वीं पास करें आवेदन अलग-अलग पदों के लिए आकर्षक वेतनमान

2300 पद खाली, 10वीं पास करें आवेदन

अलग-अलग पदों के लिए आकर्षक वेतनमान

नॉदर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए कुल 2311 रिक्तियां जारी की गई हैं। इन पदो पर निर्धारित योग्यता रखने वाले भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं।

तीसरी श्रेणी के पद पर चयनित उम्मीदवार को प्रतिदिन 636 रुपये, दूसरी श्रेणी के पद पर चयनित उम्मीदवार को प्रतिदिन 617 रुपये दिए जाएंगे। ग्रेड सी के पद के लिए 19035 रुपये प्रतिमाह, ग्रेड डी के पद के लिए 17605 रुपये प्रतिमाह और ग्रेड जी के लिए 16458 रुपये प्रतिमाह निर्धारित है।

इन पदों के लिए करें आवेदन

विज्ञापित पदों में सहायक सुरक्षा सब इंस्पेक्टर के 160 पद, सुरक्षा गार्ड के 1594 पद, नर्स के 5 पद, जूनियर ओवरमैन के 20 पद, माइनिंग सरदार के 15 पद, उप माइन सर्वेयर (ग्रेड सी) के 8 पद और जूनियर स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के 10 पद शामिल हैं।

इनके अलावा जूनियर स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के 15 पद, रेडियोग्राफर के 2 पद, आईटीआई प्रशिक्षु इलेक्ट्रिशियन के 70 पद, आईटीआई फिटर प्रशिक्षु के 130 पद, आईटीआई वेल्डर प्रशिक्षु के 15 पद, एचईएमएम ऑपरेटर प्रशिक्षु के 242 पद, सहायक फोरमैन मैकेनिकल के 15 पद और सहायक फोरमैन इलेक्ट्रिकल के 10 पद शामिल हैं।

18 से 35 वर्ष के युवा करें आवेदन

आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु पदानुसार 30 से 35 वर्ष निर्धारित है।

आयु की गणना 28 फरवरी, 2014 से की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आवेदन शुल्क के तौर पर इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 100 रुपये निर्धारित प्रक्रिया से जमा कराना होगा। आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।

ये हैं पदों के लिए योग्यता

नर्स के लिए आवेदनकर्ता किसी मान्यताप्राप्त शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास हो और नर्सिंग का डिप्लोमा हो। इंजीनियर से संबंधित पदों पर संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा हो।

माइनिंग सरदार, सर्वेयर के उम्मीदवार दसवीं व संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा प्राप्त हों। स्टेनो के उम्मीदवार दसवीं उत्तीर्ण कर आईटीआई से स्टेनो का ‌सर्टिफिकेट प्राप्त किए हुए हों। अन्य इंजीनियर से संबंधित पदों के लिए आईटीआई से संबं‌धित ट्रेड में डिप्लोमा प्राप्त किया हो।

यह है आवेदन की प्रक्रिया

इन पदों के लए आवेदन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों ही तरह से किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 24 मार्च, 2014 है।

ऑफलाइन के तहत उम्मीदवार आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर तथा समस्त आवश्यक दस्तावेजों की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न कर 'पोस्ट बॉक्स संख्या 2508, करोल बाग डाकघर, नई दिल्ली-110005' के पते पर भेजें।

ऑनलाइन आवेदन करने एवं आवेदन संबंधी जानकारी के लिए उम्मीदवार एनसीएल की वेबसाइट http://www.ncl.gov.in/
पर लॉग ऑन करें।



No comments:

Post a Comment