Time Start Now

Zainul Abdin's Initiative Career Awareness Team - 9838658933

Wednesday, January 15, 2014

Navy 10th pass

नौसेना पोतवाहक मुंबई में फिटर, इलेक्ट्रिशियन, सिविल वर्क, मैकेनिस्ट आदि समूह सी के ‌विभिन्न पदों पर कुशल ट्रेडमैनों के कुल 349 पदों को भरने के लिए रिक्तियां जारी की गई हैं।

वेतनमान के तौर पर इन पदों के लिए 5200-20200 तथा ग्रेड पे 1900 रुपये निर्धारित है।

शैक्षिक योग्यता के तहत आवेदक दसवीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण हो।

इसके अतिरक्ति आवेदक के पास नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी संबंधित ट्रेड में नेशनल अप्रैंटि‌शिप सर्ट‌िफिकेट हो।

इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 3 फरवरी, 2014 से की जाएगी।

इन पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 20 जनवरी, 2014 से की जाएगी तथा पंजीकरण की अंतिम तिथि 3 फरवरी, 2014 निर्धारित है।

अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदक नौसेना पोतवाहक, मुंबई की वेबसाइटhttps://www.godiwadabhartee.com/ पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment