केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में आरक्षक (बैंडमैन-सह-जीडी) के विभिन्न पदों को भरने के लिए कुल 123 रिक्तियां जारी की गई हैं। इन पदों के लिए भारतीय पुरुष नागरिकों से आवेदन मंगाए गए हैं।
इन पदों में ट्रम्पेट का 1 पद, बीबी यूनिफॉर्म के 8 पद, एस हॉर्न के 3 पद, ईबी बोस के 12 पद, ओबो (शहनाई) के 4 पद, बेस ड्रम के 5 पद, पिकलो फ्लूट का 1 पद, साइड ड्रम के 9 पद, बीबी टेनोर सेक्साफोन के 7 पद, ईबी एलटो सेक्साफोन के 4 पद, बेस ट्रामबोन का 1 पद, सिम्बल मजीरा के 5 पद, ईबी क्लेरिनेट शहनाई के 9 पद, बीबी क्लेरिनेट शहनाई के 13 पद, बसून युग्म मुरली का 1 पद, बीबी कारनेट छोटी तुरही के 16 पद, बीबी टेनो/स्लाइड ट्राम्बोन के 9 पद, बैगपाइप (मशकबीन) के 12 पद, टेनोर ड्रम-बिगुलवादक के 3 पद शामिल है।
वेतनमान के रूप में इन पदों के लिए 5200-20200 रुपये तथा ग्रेड पे 2000 रुपये निर्धारित है।
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 8 फरवरी, 2014 से की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता के तहत उम्मीदवार केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा मान्यताप्राप्त किसी बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 50 रुपये निर्धारित है।
आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर अभ्यर्थी अपने निवास राज्य के भीतर निर्धारित पते पर भेजें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी, 2014 निर्धारित है।
आवेदन पत्र तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्दश के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की वेबसाइटhttp://cisf.gov.in/ पर लॉग ऑन करें।
इन पदों में ट्रम्पेट का 1 पद, बीबी यूनिफॉर्म के 8 पद, एस हॉर्न के 3 पद, ईबी बोस के 12 पद, ओबो (शहनाई) के 4 पद, बेस ड्रम के 5 पद, पिकलो फ्लूट का 1 पद, साइड ड्रम के 9 पद, बीबी टेनोर सेक्साफोन के 7 पद, ईबी एलटो सेक्साफोन के 4 पद, बेस ट्रामबोन का 1 पद, सिम्बल मजीरा के 5 पद, ईबी क्लेरिनेट शहनाई के 9 पद, बीबी क्लेरिनेट शहनाई के 13 पद, बसून युग्म मुरली का 1 पद, बीबी कारनेट छोटी तुरही के 16 पद, बीबी टेनो/स्लाइड ट्राम्बोन के 9 पद, बैगपाइप (मशकबीन) के 12 पद, टेनोर ड्रम-बिगुलवादक के 3 पद शामिल है।
वेतनमान के रूप में इन पदों के लिए 5200-20200 रुपये तथा ग्रेड पे 2000 रुपये निर्धारित है।
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 8 फरवरी, 2014 से की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता के तहत उम्मीदवार केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा मान्यताप्राप्त किसी बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 50 रुपये निर्धारित है।
आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर अभ्यर्थी अपने निवास राज्य के भीतर निर्धारित पते पर भेजें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी, 2014 निर्धारित है।
आवेदन पत्र तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्दश के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की वेबसाइटhttp://cisf.gov.in/ पर लॉग ऑन करें।
No comments:
Post a Comment