Time Start Now

Zainul Abdin's Initiative Career Awareness Team - 9838658933

Tuesday, July 12, 2016

आप सादर आमन्त्रित हैं

आप सादर आमन्त्रित हैं 
आप एक अच्छी सोच के मालिक हैं आप समाज को नये आईडियाज़ के साथ दिशा देना चाहते हैं,,े े हम आपके साथ आपके महत्वपूर्ण विचारों पर कार्य करने के लिये तैयार हैं..हिचकिचाईये नहीं आप के विचार हमारे लिये महत्वपूर्ण हे, आने से पहले हमें सूचित अवश्य करें (जिससे आप के लिये व्यवस्था की जा सके)। आप सादर आमन्त्रित हे।

टी पार्टी

सेवा में आदरणीय महोदय,
एचटीएच इन्स्टीट्यूट आफ हाईयर एजुकेशन एवं कैरियर अवेयरनेस टीम (tandaedu.blogspot.com) की तरफ से ग्रेजुयेशन (बीए, बीएससी, बीकाॅम, लाईबे्ररी साईन्स, एम.एस.डब्लू, जर्नलिज़्म /पत्रकारिता) करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को 60 प्रतिशत से अधिक नम्बर लाने, एवं पढ़ाई के साथ किसी जाॅब में सेट होने के लिये प्रेरित करने, सही विषय एवं कोर्स का चुनाव करने, समय का सदुपयोग करने हेतु एक कम्पेन शुरू की गयी है।
इस सम्बन्ध में सलाह-मश्वरा/सहयोग हेतु आप मित्रों की एक चाय पार्टी का आयोजन दिनाॅंक 17 जुलाई 2016 दिन रविवार को किया जा रहा है।
आप से निवेदन है की आप इस चाय पार्टी में आयें, अपने अमूल्य सुझाव प्रदान करें, और अपनी उपस्थित से हमे गौरान्वित होने का मौका दें।
कार्यक्रम विवरण
दिनाॅंक- 17 जुलाई 2016 दिन-रविवार समय-10 बजे स्थान-क्राउन इंग्लिश एकेडमी ताज पैलेस टाण्डा
निवेदक
प्रबन्धक क्राउन इंग्लिश एकेडमी, निकट टाण्डा पोस्ट आफिस के पास, ताज पैलेस टाण्डा मो0 -9838658933

No comments:

Post a Comment