Time Start Now

Zainul Abdin's Initiative Career Awareness Team - 9838658933

Sunday, May 1, 2016

राष्ट्रीय पात्रता एवं जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा (नेट/जेआरएफ) NET/JRF (National Eligibility TEST / Junior Research Fellowship)

सीबीएसई की राष्ट्रीय पात्रता एवं जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा (नेट/जेआरएफ) के लिए आवेदन मंगलवार यानि की 12 अप्रैल से भरने शुरू हो गए है। 
विद्यार्थी 12 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 10 जुलाई को होगी। 

आपको बता दें कि व्याख्याताओं की भर्ती और शोधार्थियों को फैलोशिप के लिए सीबीएसई प्रतिवर्ष दिसम्बर और जून के अंतिम सप्ताह में नेट/जेआरएफ परीक्षा कराता है।
अभ्यर्थियों को जून में वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी होंगे। 
नेट/जेआरएफ के इस परिक्षा के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है।  अभ्यर्थी अपने पोस्ट ग्रेजुएट वाले विषय में हीं यह परिक्षा दे पाएंगें। 
आवेदन के लिए लॉग ईन करें- http://cbsenet.nic.in

No comments:

Post a Comment