नौसेना पोतगाह, विशाखापट्टनम ने आईटीआई पास पुरुष और महिला
उम्मीदवारों से विभिन्न ट्रेडों में एक या दो वर्षीय एपरेंटिसशीप प्रशिक्षण देने
के लिए योग्य भारतीय उम्मीदवारों से ओवदन मंगाए हैं। एक वर्षीय प्रशिक्षण में
इलेक्ट्रिशियन के 39 पद, इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक के 25 पद, फीटर के 42 पद, मशीनिस्ट
के 19 पद, इंस्ट्रुमेंट मैकेनिक के 14 पद, एमएमटीएम के 7 पद, पेंटर सामान्य के 17
पद,� फ्रिज एवं एसी मैकेनिक के 20 पद और वेल्डर के 19 पद, आदि ट्रेड शामिल
हैं वहीं दो वर्षीय प्रशिक्षण में कारपेंटर के 29 पद, फाउंड्रीमैन के 3 पद,
मैकेनिक डीजल के 21 पद, शीट मेटल वर्कर के 22 पद और पाइप फीटर के 12 पद, आदि ट्रेड
शामिल हैं।
शैक्षिक तौर पर इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त शिक्षा बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास की हो तथा एनसीवीटी से मान्यताप्राप्त आईटीआई संस्थान से 65 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया हो।
शैक्षिक तौर पर इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त शिक्षा बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास की हो तथा एनसीवीटी से मान्यताप्राप्त आईटीआई संस्थान से 65 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया हो।
आयु सीमा के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की
न्यूनतम आयु सीमा 16 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है। आयु की गणना 15 अप्रैल,
2015से की जाएगी। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित
परीखा का आयोजन 29 जनवरी, 2015 को होगा और 30 जनवरी, 2015 को परीक्षा परिणाम घोषित
होगा। साक्षात्कार और चिकित्सा जांच फरवरी माह में विभिन्न तिथियों पर आयोजित की
जाएगी। प्रशिक्षण का कार्यक्रम 15 अप्रैल, 2015 से शुरू होगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर 'द ऑफिसर इन - चार्ज, नेवल डॉकयॉर्ड एप्रेंटिसेज स्कूल, वीएम नेवल बेस, एस. ओ., पोस्ट ऑफिस विशाखापट्टनम - 530014' के पते पर 15 दिसंबर, 2014 तक भेजें। आवेदन प्राप्त करने तथा आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नेवल डॉकयॉर्ड की वेबसाइटhttp://www.govtjobalert.org/wp-content/uploads/2014/10/NDC_Apprenties_Oct_2014.pdf पर लॉग ऑन करें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर 'द ऑफिसर इन - चार्ज, नेवल डॉकयॉर्ड एप्रेंटिसेज स्कूल, वीएम नेवल बेस, एस. ओ., पोस्ट ऑफिस विशाखापट्टनम - 530014' के पते पर 15 दिसंबर, 2014 तक भेजें। आवेदन प्राप्त करने तथा आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नेवल डॉकयॉर्ड की वेबसाइटhttp://www.govtjobalert.org/wp-content/uploads/2014/10/NDC_Apprenties_Oct_2014.pdf पर लॉग ऑन करें।
No comments:
Post a Comment