रक्षा मंत्रालय का सरकारी जॉब कर रहा है आपका इंतज़ार
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय (रिकॉर्डस दि राजपूताना राइफल्स, दिल्ली कैंट) में 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए वैकेंसी निकली हैं. ये रिक्तियां एलडीसी (लोअर डिविजनल क्लर्क) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (प्यून) के पद पर जारी की गई हैं. एलडीसी के पद पर 5 और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर 2 वैकेंसी हैं.
योग्यता : एलडीसी पद के लिए उम्मीदवार का कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उसे कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से इंग्लिश में या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी में टाइपिंग आती हो. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम 25 वर्ष तय की गई है. एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 पांच और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु की गणना 4 जुलाई, 2014 से होगी.
मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना ज़रूरी है. इस पद के लिए भी उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम 25 वर्ष तय की गई है. एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 पांच और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु की गणना 4 जुलाई, 2014 होगी.
एलडीसी पद के लिए वेतनमान :1900 के ग्रेड पे साथ 5200-20200 रुपये का वेतनमान
मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए वेतनमान :1800 के ग्रेड पे साथ 5200-20200 रुपये का वेतनमान
सेलेक्शन : दोनों पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार होगा. एलडीसी पद के लिए एप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट भी देना होगा.
यूं करें आवेदन : आवेदन ऑफलाइन मोड से करना होगा जिसकी अंतिम तिथि 4 जुलाई, 2014 है. उम्मीदवार फॉर्म भरकर उसे इस पते पर भेजे – ओ.आई.सी रिकॉर्ड्स, रिकॉर्ड्स राजपूताना राइफल्स, दिल्ली कैंट पिन- 900106.
ध्यान रहे आपको फॉर्म के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित आवश्यक दस्तावेज़ (जाति, फोटो, शैक्षिक योग्यता व आयु प्रमाण पत्र आदि) भी भेजने होंगे. साथ ही इसके साथ आपको एक लिफाफा भी संलग्न करना होगा जिस पर 25 रुपये की डाक टिकट लगी हो.
No comments:
Post a Comment