Time Start Now

Zainul Abdin's Initiative Career Awareness Team - 9838658933

Wednesday, April 2, 2014

ISRO

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्‍थान में भर्ती
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्‍थान यानी इसरो अं‌तरिक्ष के क्षेत्र में देश में ही नहीं विश्व भर में अपनी प्रतिष्ठा बनाए हुए है। इस सरकारी संगठन में साइंटिस्ट, इंजीनियर के 7 पद और जूनियर रिसर्च फेलो के 4 पद रिक्त हैं।

यह संस्‍थान बंगलुरू (कर्नाटक) में स्थित है। संस्थान में लगभग सत्रह हजार कर्मचारी एवं वैज्ञानिक कार्यरत हैं। संस्थान का मुख्य कार्य भारत के लिये अंतरिक्ष संबधी तकनीक उपलब्ध करवाना है। अन्तरिक्ष कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों में उपग्रहों, प्रमोचक यानों, राकेटों और भू-प्रणालियों का विकास शामिल है।

आयु सीमा का निर्धारण

साइंटिस्ट, इंजीनियर के पदों के लिए आवेदक की आयु 20 अप्रैल 2014 तक 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जूनियर रिसर्च फेलो के लिए आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

आकर्ष्‍ाक वेतनमान

साइंटिस्ट, इंजीनियर के पदों के लिए वेतनमान 15600-39100/- + 5400/- ग्रेड पे तथा जूनियर रिसर्च फेलो के लिए पहले दो साल में क्रमशः 16000/+ 30% एचआरए प्रति माह तथा 18000/+ 30% एचआरए प्रति माह और फिर अगले वर्षों के लिए 20000/- + 30% एचआरए प्राप्त होगा।

आवेदन संबंधी अन्य जानकारी

इन पदों के लिए 20 अप्रैल, 2014 तक ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। आवेदन करने और अन्य सभी जानकार‌ियों के लिए वेबसाइटhttp://www.isac.gov.in/ISACME-2014/advt.jsp पर लॉग ऑन करें।


No comments:

Post a Comment