उतरिये बैंकिंग की रिंग में
पिछले एक साल के दौरान बैंक कॉम्पिटिशन की दुनिया काफी बदल चुकी है, दिनोंदिन बढ़ते नौकरी के अवसरों के मामले में भी और भर्ती प्रक्रिया के मामले में भी। बैंकों में बंपर वैकेंसी आने वाली हैं, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। एसबीआई ने पीओ की 1500 वैकेंसी की घोषणा कर दी है, जिसका एग्जाम 28 अप्रैल को होगा। मार्च में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के लिए भी टेस्ट होना है। तो जुट जाइए और भर्ती के नए पैटर्न के हिसाब खुद को तैयार कीजिए। बैंक पीओ और क्लर्क कॉम्पिटिशन की तैयारी की पूरी जानकारी दे रहे हैं प्रभात गौड़ :
एक्सपर्ट्स पैनल
उल्हास वैरागकर, डायरेक्टर, टाइम
चेतनानंद सिंह, एग्जेक्युटिव एडिटर, बैंकिंग सर्विसेज क्रॉनिकल
बदलाव की बात
पब्लिक सेक्टर बैंकों की भर्ती प्रक्रिया में 2011 में कुछ बदलाव किए गए। इंडियन बैंक्स असोसिएशन, 20 पब्लिक सेक्टर बैंकों और 82 रीजनल रूरल बैंकों ने इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) को इस बात के लिए ऑथराइज्ड किया कि वे इन बैंकों में आने वाली क्लर्क और ऑफिसर लेवल की वैकेंसी को भरने के लिए कॉमन टेस्ट का आयोजन कराएं। अभी ये एग्जाम होते हैं :
- 20 पब्लिक सेक्टर बैंकों और 82 रीजनल रूरल बैंकों के लिए आईबीपीएस द्वारा आयोजित किया जाने वाला कॉमन रिटन एग्जामिनेशन (सीडब्लूई)। यह टेस्ट साल में दो बार आयोजित किया जाता है। इसके आधार पर सितंबर 2011 में आईबीपीएस ने पीओ के लिए पहला सीडब्लूई कराया था।
- एसबीआई और एसबीआई असोशिएट बैंक अपने यहां की क्लर्क और ऑफिसर रैंक की वैकेंसी को भरने के लिए अलग से रिटन टेस्ट का आयोजन करते हैं। इस टेस्ट का होना इन बैंकों में वैकेंसी पर निर्भर करता है। एसबीआई पीओ के लिए इस वक्त अप्लाई किया जा सकता है। अंतिम तारीख 23 फरवरी है। एग्जाम 28 अप्रैल को होगा।
बैंक पीओ के लिए आईबीपीएस सीडब्लूई
योग्यता
- उम्र कम-से-कम 20 साल और अधिकतम 30 साल। अधिकतम उम्र सीमा में एससी/एसटी के लिए 5 साल की और ओबीसी के लिए तीन साल की छूट।
- किसी भी यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रैजुएशन की डिग्री।
- कंप्यूटर का ज्ञान।
एग्जाम का पैटर्न
रिटन एग्जाम : अभी तक जो भी टेस्ट हुए हैं, वे पेपर, पेंसिल ही ही हुए हैं, लेकिन उम्मीद है कि अब आने वाला एग्जाम ऑनलाइन होगा, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है। कुल दो पेपर होते हैं। पहला ऑब्जेक्टिव और दूसरा सब्जेक्टिव।
पहला पेपर : ऑब्जेक्टिव
कुल अंक : 225
कुल प्रश्न : 250
समय : 2 घंटे 30 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी
प्रश्न : 50
हर प्रश्न का अंक : 1
क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड
प्रश्न : 50
हर प्रश्न का अंक : 1
जनरल अवेयरनेस
प्रश्न : 50
हर प्रश्न का अंक : 1
कंप्यूटर
प्रश्न : 50
हर प्रश्न का अंक : 1
इंग्लिश भाषा
प्रश्न : 50
हर प्रश्न का अंक : 1/2
2. इंग्लिश का डेस्क्रिप्टिव पेपर
कुल समय : 1 घंटा
कुल अंक : 25
ध्यान रखें
- हर सवाल के पांच ऑप्शन होंगे।
- हर गलत सवाल पर उस सवाल के लिए तय अंक के चौथाई की निगेटिव मार्किंग होगी। यानी एक नंबर के सवाल का गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
- अगर आप किसी सवाल का जवाब न देना चाहें तो उसे छोड़ सकते हैं। उसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन एक गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
- स्टूडेंट्स को हर सेक्शन में क्वॉलिफाई करना होगा। जो स्टूडेंट्स सभी हिस्सों में क्वालिफाई कर जाएंगे, उनका लिखित वाला पेपर चेक होगा। इस पेपर के अंकों को अंतिम मेरिट में नहीं जोड़ा जाएगा।
कैसे करें तैयारी
1. क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड
- इन टॉपिक पर सवाल पूछे जाते हैं : नंबर सिस्टम, एलसीएम, एचसीएफ, डेसिमल, रेश्यो प्रपोर्शन, यूनिटरी मैथड, टाइम ऐंड डिस्टेंस, परसेंटेज, टाइम ऐंड वर्क, प्रॉफिट ऐंड लॉस, ऐवरेज, सिंपल ऐंड कंपाउंड इंट्रेस्ट, मेंसुरेशन, अल्जेब्रा, डेटा इंटरप्रिटेशन।
- कुछ सवाल आसान होते हैं, जिन्हें आसानी से किया जा सकता है, लेकिन कुछ बेहद ट्रिकी सवाल भी होते हैं, जिनके लिए स्पेशल मेहनत की जरूरत है।
- यह सेक्शन स्कोरिंग है इसलिए इसमें ज्यादा से ज्यादा नंबर लाने की कोशिश करें। मैथ्स बैकग्राउंड वालों को यह मुश्किल नहीं लगेगा, लेकिन बाकी स्टूडेंट्स भी थोड़ी सी मेहनत करके इस पर ग्रिप बना सकते हैं।
- सिलेबस के किसी भी हिस्से को छोडऩा नहीं है। कुछ टॉपिक कम अच्छे तैयार हैं, चलेगा, लेकिन कोई टॉपिक पूरी तरह छोड़ना नहीं चलेगा।
- इसके सवालों को हल करना मुश्किल नहीं है, बात स्पीड की है। असली चैलेंज सही करना नहीं है, असली चैलेंज है दिए गए कम समय में सही करना। इसके लिए सभी चैप्टर्स के फॉर्म्युले आपको याद होने चाहिए।
- ज्यादा कैलकुलेशन के लिए ट्रिकी तरीके हैं। इन्हें तैयार करें जिससे आपका समय बचेगा। इसके लिए 30 तक कटवां पहाड़े आपको याद होने चाहिए। 50 तक स्क्वेयर और क्यूब आपको रटे होने चाहिए।
- घर पर तैयारी के दौरान कैलकुलेशन करने के लिए पेन कागज का प्रयोग कम से कम करें। सारी कैलकुलेशन या सवाल के स्टेप आ पके दिमाग में होनी चाहिए। पेन कागज का इस्तेमाल जितना कम होगा, उतनी ही अच्छी तैयारी होगी।
- कई सवालों में आपको हिट एंड ट्रायल मैथड भी अपनाना पड़ सकता है। ऐसे सवाल कौन से होंगे, ये आपको ही एक नजर में पहचानना होगा। इस तरीके में सवाल हल नहीं किया जाता। सवाल के चार विकल्पों को गलत साबित कर दिया जाता है और बचा हुआ ऑप्शन सही उत्तर बन जाता है।
- तैयारी के लिए बाजार में तमाम किताबें हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि एनसीईआरटी की कक्षा 7 से 10 तक की किताबें पढ़ें। इनसे आपके फंडामेंटल क्लियर हो जाएंगे। इसके बाद प्रैक्टिस सेट का नियमित अभ्यास करना बेहद जरूरी है।
2. इंग्लिश
- इन टॉपिक पर सवाल पूछे जाते हैं : ग्रामर, कॉम्प्रिहेंशन, सिन्टैक्स, वॉकेबलरी।
- ग्रामर के बेसिक नियमों को ग्रामर की किसी अच्छी किताब से क्लियर किया जा सकता है। ग्रामर जितनी अच्छी होगी, सिन्टैक्स यानी गलत वाक्यों में गलती पहचानना वाले सवाल पर भी उतनी ही अच्छी ग्रिप बनेगी।
- कॉम्प्रिहेंशन और वॉकेबलरी के लिए रोजाना न्यूजपेपर पढ़ें। मुश्किल शब्दों को नोट करते जाएं। रोजाना 10 नए शब्द नोट करें और फिर उनका डिटेल से स्टडी करें यानी उस शब्द का सिनॉनिम, एंटॉनिम, प्रयोग आदि। ध्यान दें कि अखबारों में किस तरह की भाषा लिखी जा रही है।
- डिस्क्रिप्टिव पेपर में स्पेलिंग मिस्टेक्स से हर हाल में बचना है। किस (KISS) फॉर्म्युला अपनाना है। किस यानी कीप इट सिंपल ऐंड शॉर्ट। अपनी बात कम शब्दों में और आसानी से समझने आने वाली भाषा में लिखें। कुछ अच्छे और नए शब्दों और वाक्यों का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन इसकी अधिकता नहीं होनी चाहिए।
- इंग्लिश के लिए भी एनसीईआरटी की 7 से 10 तक की किताबों की स्टडी उपयोगी हो सकती है।
3. रीजनिंग एबिलिटी
- इस पेपर में दो तरह के सवाल होते हैं : वर्बल और नॉन वर्बल। वर्बल में ये टॉपिक्स होते हैं : नंबर सीरीज, अल्फाबेट सीरीज, दिशा पर आधारित सवाल, कोडिंग डीकोडिंग, ब्लड रिलेशन, एनालॉजी, डिसिजन मेकिंग। नॉन वर्बल में ये होते हैं : नॉन वर्बल सीरीज, मिरर इमेज आदि।
- इस पेपर का मकसद चेक करना है कि प्रेशर की हालत में आप किस तरह से काम कर पाते है और कैसे निर्णय ले पाते हैं।
- रीजनिंग के लिए कोई थ्योरी पढ़ने की जरूरत नहीं है। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करके इन सवालों पर ग्रिप बनाई जा सकती है।
- आर. एस. अग्रवाल की रीजनिंग की किताब इसमें काफी फायदेमंद है।
4. जनरल अवेयरनेस
- जनरल अवेयरनेस सेक्शन में आप एग्जाम डेट से पिछले महीने की करंट अफेयर आती है।
- इस दौरान के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय, खेल, व्यापार, बैंकिंग मामले और आर्थिक घटनाक्रम की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
- नई किताबें और उनके लेखक, प्रमुख दिवस, प्रमुख अवॉड्र्स, मृत्यु, नियुक्तियां आदि टिप्स पर होनी चाहिए।
- इसके लिए रोजाना दो न्यूजपेपर पढ़ें, दूरदर्शन के न्यूज बुलेटिन देखें।
- पिछले छह महीने की प्रतियोगिता दर्पण और बैंकिंग सर्विस क्रॉनिकल्स मैगजींस गहराई से याद कर जाएं।
5. कंप्यूटर नॉलेज
- इन टॉपिक्स को कवर किया जाता है : टाइप ऑफ कंप्यूटर, जेनरेशन ऑफ कंप्यूटर, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बेसिक, वायरस, ईमेल, इंटरनेट, ओएस, वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट, ऑनलाइन सेफ्टी, लेटेस्ट डिवाइस आदि।
- याद रखें बैंकों को कंप्यूटर एक्सपर्ट नहीं चाहिए। बस वे यह जानना चाहते हैं कि क्या आप कंप्यूटर के माहौल में काम कर पाने में सक्षम हैं या नहीं। इसलिए इन टॉपिक की बेसिक जानकारी लेने से एग्जाम निकाला जा सकता है।
इंटरव्यू
अभी तक के निमयों के मुताबिक रिटन एग्जाम में क्वॉलिफाई करने वाले स्टूडेंट्स को हर बैंक के अलग-अलग इंटरव्यू और जीडी में हिस्सा लेना होता है। हर बैंक अपनी कटऑफ तय करता है और उसके आधार पर उन कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाता है, जिनका आईबीपीएस स्कोर उसके हिसाब से सही बैठता है। एक बार के आईबीपीएस टेस्ट से जो स्कोर कैंडिडेट को मिलता है, वह एक साल के लिए वैलिड है यानी दूसरी बार भी वह इसी के आधार पर इंटरव्यू में बैठ सकता है।
अब यह प्रस्तावित है कि सभी बैंकों का एक ही कॉमन इंटरव्यू और जीडी होगा। इसके बाद आईबीपीएस ही रिटन, इंटरव्यू और जीडी के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट घोषित करेगा। किसी कैंडिडेट का चयन किस बैंक में होगा, यह उसके द्वारा दिए गए परफॉर्मेंस और उसकी मेरिट लिस्ट के आधार पर तय होगा।
बैंक क्लर्क के लिए आईबीपीएस सीडब्लूई
योग्यता
- उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल। अधिकतम उम्र सीमा में एससी/एसटी के लिए 5 साल की और ओबीसी के लिए तीन साल की छूट
- किसी भी यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रैजुएशन की डिग्री।
- कंप्यूटर का ज्ञान। इसके लिए किसी कंप्यूटर संस्थान का दिया गया सर्टिफिकेट देना होगा।
एग्जाम का पैटर्न
1. रिटन एग्जाम टाइप : ऑनलाइन और ऑब्जेक्टिव
कुल अंक : 200
कुल प्रश्न : 200
समय : दो घंटे
रीजनिंग एबिलिटी
प्रश्न : 40
हर प्रश्न का अंक : 1
न्यूमेरिकल एबिलिटी
प्रश्न : 40
हर प्रश्न का अंक : 1
जनरल अवेयरनेस
प्रश्न : 40
हर प्रश्न का अंक : 1
कंप्यूटर
प्रश्न : 40
हर प्रश्न का अंक : 1
इंग्लिश भाषा
प्रश्न : 40
हर प्रश्न का अंक : 1
ध्यान रखें
- हर गलत सवाल पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
- अगर आप किसी सवाल का जवाब न देना चाहें तो उसे छोड़ सकते हैं। उसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन एक गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
इंटरव्यू
रिटन एग्जाम में क्वॉलिफाई करने वाले स्टूडेंट्स को हर बैंक के अलग-अलग इंटरव्यू में हिस्सा लेना होता है। हर बैंक अपनी कटऑफ तय करता है और उसके आधार पर उन कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाता है, जिनका आईबीपीएस स्कोर उसके हिसाब से सही है। एक बार के आईबीपीएस टेस्ट से जो स्कोर कैंडिडेट को मिलता है, वह एक साल के लिए वैलिड है यानी दूसरी बार भी वह इसी के आधार पर इंटरव्यू में बैठ सकता है। अगर वह चाहे तो अपने स्कोर को दोबारा टेस्ट देकर सुधार भी सकता है।
कुछ कॉमन टिप्स
- किस सेक्शन को कितना वक्त देना है, यह पहले से ही तय कर लें।
- इसके लिए एक सलाह यह है : रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड के लिए ज्यादा समय रखें क्योंकि इनके सवाल थोड़े उलझाने वाले होते हैं।
- किस सेक्शन को पहले हल करना है, इसका क्रम भी हर कैंडिडेट अपने हिसाब से तय करता है। लेकिन एक अच्छा क्रम यह हो सकता है : जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर, इंग्लिश, क्यूए, रीजनिंग। इसके पीछे वजह यह है कि पहले तीन सेक्शन ज्यादा टाइम नहीं लेते और इनमें दिमाग में उलझन नहीं होती। क्यूए और रीजनिंग में दिमाग उलझता है, इसलिए इन्हें बाद के लिए छोड़ दें।
- आपको हर सेक्शन में क्वॉलिफाई करना है इसलिए हर सेक्शन महत्वपूर्ण है।
- एग्जाम से कुछ समय पहले मॉक टेस्ट देने शुरू कर दें। कुछ ऐसे कोचिंग संस्थान हैं जो मॉक टेस्ट का आयोजन कराते हैं। इस टेस्ट के दौरान बिल्कुल एग्जाम हॉल जैसा माहौल बनाकर आपसे पेपर कराया जाता है और फिर आपकी तैयारी का आकलन किया जाता है। इनके लिए एनरोल करें। मॉक टेस्ट से आप इस बात की सही पहचान कर सकते हैं कि आपकी तैयारी वास्तव में कैसी है।
निगेटिव मार्किंग का पेच
बैंक एग्जाम में निगेटिव मार्किंग एक बड़ा पेच है। ऐसे में यह एक बड़ा सवाल है कि जिन प्रश्नों के उत्तर आपको नहीं आते, उनका क्या किया जाए। इसके तीन संभावित तरीके हो सकते हैं।
- ऐसे सभी प्रश्नों को छोड़ दिया जाए। तुक्के मारने का कोई मतलब नहीं।
- सभी प्रश्नों को तुक्के मारकर उत्तर दिया जाए। कुछ तो सही होंगे।
- जो प्रश्न नहीं आते, उनमें से कुछ के उत्तर तुक्के से दिए जाएं, लेकिन तुक्के सोच-समझकर लगें। ये वे प्रश्न हो सकते हैं जिनमें से कोई से दो ऑप्श्न आपको सही लग रहे हैं। जिन सवालों में सभी ऑप्शन में किसी एक को भी नहीं काट पा रहे हैं, उन्हें छोड़ दिया जाए।
- मोटे तौर पर यह माना जाता है कि जो स्टूडेंट्स पहली दो तरह की स्ट्रैटजी का इस्तेमाल करते हैं, वे नुकसान में रहते हैं। तीसरे तरीके को अपनाने वाले स्टूडेंट्स फायदे में रहते हैं।
एक्सपर्ट्स की सलाह
बैंक कॉम्पिटिशन बेहद मुश्किल टेस्ट है, जिसमें सफलता का प्रतिशत सिर्फ एक से डेढ़ पर्सेंट होता है। जब से आईबीपीएस सीडब्लूई शुरू हुआ है, सवालों का स्तर पहले के मुकाबले मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर आप वाकई इस टेस्ट को निकालना चाहते हैं तो एग्जाम से 5 महीने पहले तैयारी शुरू कर दें। क्लर्क टेस्ट ऑनलाइन हो चुका है और पीओ टेस्ट के ऑनलाइन होने की बात चल रही है इसलिए यह जरूरी है कि एग्जाम देने के ऑनलाइन तरीके का अभ्यास भी कर लिया जाए। एक बार घोषणा हो जाने के बाद आपको इंटरनेट पर ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट मिल जाएंगे, जिन्हें थोड़े से पैसे देकर आप ले सकते हैं और प्रैक्टिस कर सकते हैं।
एक्सपर्ट्स पैनल
उल्हास वैरागकर, डायरेक्टर, टाइम
चेतनानंद सिंह, एग्जेक्युटिव एडिटर, बैंकिंग सर्विसेज क्रॉनिकल
बदलाव की बात
पब्लिक सेक्टर बैंकों की भर्ती प्रक्रिया में 2011 में कुछ बदलाव किए गए। इंडियन बैंक्स असोसिएशन, 20 पब्लिक सेक्टर बैंकों और 82 रीजनल रूरल बैंकों ने इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) को इस बात के लिए ऑथराइज्ड किया कि वे इन बैंकों में आने वाली क्लर्क और ऑफिसर लेवल की वैकेंसी को भरने के लिए कॉमन टेस्ट का आयोजन कराएं। अभी ये एग्जाम होते हैं :
- एसबीआई और एसबीआई असोशिएट बैंक अपने यहां की क्लर्क और ऑफिसर रैंक की वैकेंसी को भरने के लिए अलग से रिटन टेस्ट का आयोजन करते हैं। इस टेस्ट का होना इन बैंकों में वैकेंसी पर निर्भर करता है। एसबीआई पीओ के लिए इस वक्त अप्लाई किया जा सकता है। अंतिम तारीख 23 फरवरी है। एग्जाम 28 अप्रैल को होगा।
बैंक पीओ के लिए आईबीपीएस सीडब्लूई
योग्यता
- उम्र कम-से-कम 20 साल और अधिकतम 30 साल। अधिकतम उम्र सीमा में एससी/एसटी के लिए 5 साल की और ओबीसी के लिए तीन साल की छूट।
- किसी भी यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रैजुएशन की डिग्री।
- कंप्यूटर का ज्ञान।
एग्जाम का पैटर्न
रिटन एग्जाम : अभी तक जो भी टेस्ट हुए हैं, वे पेपर, पेंसिल ही ही हुए हैं, लेकिन उम्मीद है कि अब आने वाला एग्जाम ऑनलाइन होगा, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है। कुल दो पेपर होते हैं। पहला ऑब्जेक्टिव और दूसरा सब्जेक्टिव।
पहला पेपर : ऑब्जेक्टिव
कुल अंक : 225
कुल प्रश्न : 250
समय : 2 घंटे 30 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी
प्रश्न : 50
हर प्रश्न का अंक : 1
क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड
प्रश्न : 50
हर प्रश्न का अंक : 1
जनरल अवेयरनेस
प्रश्न : 50
हर प्रश्न का अंक : 1
कंप्यूटर
प्रश्न : 50
हर प्रश्न का अंक : 1
इंग्लिश भाषा
प्रश्न : 50
हर प्रश्न का अंक : 1/2
2. इंग्लिश का डेस्क्रिप्टिव पेपर
कुल समय : 1 घंटा
कुल अंक : 25
ध्यान रखें
- हर सवाल के पांच ऑप्शन होंगे।
- हर गलत सवाल पर उस सवाल के लिए तय अंक के चौथाई की निगेटिव मार्किंग होगी। यानी एक नंबर के सवाल का गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
- अगर आप किसी सवाल का जवाब न देना चाहें तो उसे छोड़ सकते हैं। उसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन एक गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
- स्टूडेंट्स को हर सेक्शन में क्वॉलिफाई करना होगा। जो स्टूडेंट्स सभी हिस्सों में क्वालिफाई कर जाएंगे, उनका लिखित वाला पेपर चेक होगा। इस पेपर के अंकों को अंतिम मेरिट में नहीं जोड़ा जाएगा।
कैसे करें तैयारी
1. क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड
- इन टॉपिक पर सवाल पूछे जाते हैं : नंबर सिस्टम, एलसीएम, एचसीएफ, डेसिमल, रेश्यो प्रपोर्शन, यूनिटरी मैथड, टाइम ऐंड डिस्टेंस, परसेंटेज, टाइम ऐंड वर्क, प्रॉफिट ऐंड लॉस, ऐवरेज, सिंपल ऐंड कंपाउंड इंट्रेस्ट, मेंसुरेशन, अल्जेब्रा, डेटा इंटरप्रिटेशन।
- कुछ सवाल आसान होते हैं, जिन्हें आसानी से किया जा सकता है, लेकिन कुछ बेहद ट्रिकी सवाल भी होते हैं, जिनके लिए स्पेशल मेहनत की जरूरत है।
- यह सेक्शन स्कोरिंग है इसलिए इसमें ज्यादा से ज्यादा नंबर लाने की कोशिश करें। मैथ्स बैकग्राउंड वालों को यह मुश्किल नहीं लगेगा, लेकिन बाकी स्टूडेंट्स भी थोड़ी सी मेहनत करके इस पर ग्रिप बना सकते हैं।
- सिलेबस के किसी भी हिस्से को छोडऩा नहीं है। कुछ टॉपिक कम अच्छे तैयार हैं, चलेगा, लेकिन कोई टॉपिक पूरी तरह छोड़ना नहीं चलेगा।
- इसके सवालों को हल करना मुश्किल नहीं है, बात स्पीड की है। असली चैलेंज सही करना नहीं है, असली चैलेंज है दिए गए कम समय में सही करना। इसके लिए सभी चैप्टर्स के फॉर्म्युले आपको याद होने चाहिए।
- ज्यादा कैलकुलेशन के लिए ट्रिकी तरीके हैं। इन्हें तैयार करें जिससे आपका समय बचेगा। इसके लिए 30 तक कटवां पहाड़े आपको याद होने चाहिए। 50 तक स्क्वेयर और क्यूब आपको रटे होने चाहिए।
- घर पर तैयारी के दौरान कैलकुलेशन करने के लिए पेन कागज का प्रयोग कम से कम करें। सारी कैलकुलेशन या सवाल के स्टेप आ पके दिमाग में होनी चाहिए। पेन कागज का इस्तेमाल जितना कम होगा, उतनी ही अच्छी तैयारी होगी।
- कई सवालों में आपको हिट एंड ट्रायल मैथड भी अपनाना पड़ सकता है। ऐसे सवाल कौन से होंगे, ये आपको ही एक नजर में पहचानना होगा। इस तरीके में सवाल हल नहीं किया जाता। सवाल के चार विकल्पों को गलत साबित कर दिया जाता है और बचा हुआ ऑप्शन सही उत्तर बन जाता है।
- तैयारी के लिए बाजार में तमाम किताबें हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि एनसीईआरटी की कक्षा 7 से 10 तक की किताबें पढ़ें। इनसे आपके फंडामेंटल क्लियर हो जाएंगे। इसके बाद प्रैक्टिस सेट का नियमित अभ्यास करना बेहद जरूरी है।
2. इंग्लिश
- इन टॉपिक पर सवाल पूछे जाते हैं : ग्रामर, कॉम्प्रिहेंशन, सिन्टैक्स, वॉकेबलरी।
- ग्रामर के बेसिक नियमों को ग्रामर की किसी अच्छी किताब से क्लियर किया जा सकता है। ग्रामर जितनी अच्छी होगी, सिन्टैक्स यानी गलत वाक्यों में गलती पहचानना वाले सवाल पर भी उतनी ही अच्छी ग्रिप बनेगी।
- कॉम्प्रिहेंशन और वॉकेबलरी के लिए रोजाना न्यूजपेपर पढ़ें। मुश्किल शब्दों को नोट करते जाएं। रोजाना 10 नए शब्द नोट करें और फिर उनका डिटेल से स्टडी करें यानी उस शब्द का सिनॉनिम, एंटॉनिम, प्रयोग आदि। ध्यान दें कि अखबारों में किस तरह की भाषा लिखी जा रही है।
- डिस्क्रिप्टिव पेपर में स्पेलिंग मिस्टेक्स से हर हाल में बचना है। किस (KISS) फॉर्म्युला अपनाना है। किस यानी कीप इट सिंपल ऐंड शॉर्ट। अपनी बात कम शब्दों में और आसानी से समझने आने वाली भाषा में लिखें। कुछ अच्छे और नए शब्दों और वाक्यों का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन इसकी अधिकता नहीं होनी चाहिए।
- इंग्लिश के लिए भी एनसीईआरटी की 7 से 10 तक की किताबों की स्टडी उपयोगी हो सकती है।
3. रीजनिंग एबिलिटी
- इस पेपर में दो तरह के सवाल होते हैं : वर्बल और नॉन वर्बल। वर्बल में ये टॉपिक्स होते हैं : नंबर सीरीज, अल्फाबेट सीरीज, दिशा पर आधारित सवाल, कोडिंग डीकोडिंग, ब्लड रिलेशन, एनालॉजी, डिसिजन मेकिंग। नॉन वर्बल में ये होते हैं : नॉन वर्बल सीरीज, मिरर इमेज आदि।
- इस पेपर का मकसद चेक करना है कि प्रेशर की हालत में आप किस तरह से काम कर पाते है और कैसे निर्णय ले पाते हैं।
- रीजनिंग के लिए कोई थ्योरी पढ़ने की जरूरत नहीं है। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करके इन सवालों पर ग्रिप बनाई जा सकती है।
- आर. एस. अग्रवाल की रीजनिंग की किताब इसमें काफी फायदेमंद है।
4. जनरल अवेयरनेस
- जनरल अवेयरनेस सेक्शन में आप एग्जाम डेट से पिछले महीने की करंट अफेयर आती है।
- इस दौरान के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय, खेल, व्यापार, बैंकिंग मामले और आर्थिक घटनाक्रम की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
- नई किताबें और उनके लेखक, प्रमुख दिवस, प्रमुख अवॉड्र्स, मृत्यु, नियुक्तियां आदि टिप्स पर होनी चाहिए।
- इसके लिए रोजाना दो न्यूजपेपर पढ़ें, दूरदर्शन के न्यूज बुलेटिन देखें।
- पिछले छह महीने की प्रतियोगिता दर्पण और बैंकिंग सर्विस क्रॉनिकल्स मैगजींस गहराई से याद कर जाएं।
5. कंप्यूटर नॉलेज
- इन टॉपिक्स को कवर किया जाता है : टाइप ऑफ कंप्यूटर, जेनरेशन ऑफ कंप्यूटर, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बेसिक, वायरस, ईमेल, इंटरनेट, ओएस, वर्ड, एक्सेल, पावरपॉइंट, ऑनलाइन सेफ्टी, लेटेस्ट डिवाइस आदि।
- याद रखें बैंकों को कंप्यूटर एक्सपर्ट नहीं चाहिए। बस वे यह जानना चाहते हैं कि क्या आप कंप्यूटर के माहौल में काम कर पाने में सक्षम हैं या नहीं। इसलिए इन टॉपिक की बेसिक जानकारी लेने से एग्जाम निकाला जा सकता है।
इंटरव्यू
अभी तक के निमयों के मुताबिक रिटन एग्जाम में क्वॉलिफाई करने वाले स्टूडेंट्स को हर बैंक के अलग-अलग इंटरव्यू और जीडी में हिस्सा लेना होता है। हर बैंक अपनी कटऑफ तय करता है और उसके आधार पर उन कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाता है, जिनका आईबीपीएस स्कोर उसके हिसाब से सही बैठता है। एक बार के आईबीपीएस टेस्ट से जो स्कोर कैंडिडेट को मिलता है, वह एक साल के लिए वैलिड है यानी दूसरी बार भी वह इसी के आधार पर इंटरव्यू में बैठ सकता है।
अब यह प्रस्तावित है कि सभी बैंकों का एक ही कॉमन इंटरव्यू और जीडी होगा। इसके बाद आईबीपीएस ही रिटन, इंटरव्यू और जीडी के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट घोषित करेगा। किसी कैंडिडेट का चयन किस बैंक में होगा, यह उसके द्वारा दिए गए परफॉर्मेंस और उसकी मेरिट लिस्ट के आधार पर तय होगा।
बैंक क्लर्क के लिए आईबीपीएस सीडब्लूई
योग्यता
- उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल। अधिकतम उम्र सीमा में एससी/एसटी के लिए 5 साल की और ओबीसी के लिए तीन साल की छूट
- किसी भी यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रैजुएशन की डिग्री।
- कंप्यूटर का ज्ञान। इसके लिए किसी कंप्यूटर संस्थान का दिया गया सर्टिफिकेट देना होगा।
एग्जाम का पैटर्न
1. रिटन एग्जाम टाइप : ऑनलाइन और ऑब्जेक्टिव
कुल अंक : 200
कुल प्रश्न : 200
समय : दो घंटे
रीजनिंग एबिलिटी
प्रश्न : 40
हर प्रश्न का अंक : 1
न्यूमेरिकल एबिलिटी
प्रश्न : 40
हर प्रश्न का अंक : 1
जनरल अवेयरनेस
प्रश्न : 40
हर प्रश्न का अंक : 1
कंप्यूटर
प्रश्न : 40
हर प्रश्न का अंक : 1
इंग्लिश भाषा
प्रश्न : 40
हर प्रश्न का अंक : 1
ध्यान रखें
- हर गलत सवाल पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
- अगर आप किसी सवाल का जवाब न देना चाहें तो उसे छोड़ सकते हैं। उसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन एक गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
इंटरव्यू
रिटन एग्जाम में क्वॉलिफाई करने वाले स्टूडेंट्स को हर बैंक के अलग-अलग इंटरव्यू में हिस्सा लेना होता है। हर बैंक अपनी कटऑफ तय करता है और उसके आधार पर उन कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाता है, जिनका आईबीपीएस स्कोर उसके हिसाब से सही है। एक बार के आईबीपीएस टेस्ट से जो स्कोर कैंडिडेट को मिलता है, वह एक साल के लिए वैलिड है यानी दूसरी बार भी वह इसी के आधार पर इंटरव्यू में बैठ सकता है। अगर वह चाहे तो अपने स्कोर को दोबारा टेस्ट देकर सुधार भी सकता है।
कुछ कॉमन टिप्स
- किस सेक्शन को कितना वक्त देना है, यह पहले से ही तय कर लें।
- इसके लिए एक सलाह यह है : रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड के लिए ज्यादा समय रखें क्योंकि इनके सवाल थोड़े उलझाने वाले होते हैं।
- किस सेक्शन को पहले हल करना है, इसका क्रम भी हर कैंडिडेट अपने हिसाब से तय करता है। लेकिन एक अच्छा क्रम यह हो सकता है : जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर, इंग्लिश, क्यूए, रीजनिंग। इसके पीछे वजह यह है कि पहले तीन सेक्शन ज्यादा टाइम नहीं लेते और इनमें दिमाग में उलझन नहीं होती। क्यूए और रीजनिंग में दिमाग उलझता है, इसलिए इन्हें बाद के लिए छोड़ दें।
- आपको हर सेक्शन में क्वॉलिफाई करना है इसलिए हर सेक्शन महत्वपूर्ण है।
- एग्जाम से कुछ समय पहले मॉक टेस्ट देने शुरू कर दें। कुछ ऐसे कोचिंग संस्थान हैं जो मॉक टेस्ट का आयोजन कराते हैं। इस टेस्ट के दौरान बिल्कुल एग्जाम हॉल जैसा माहौल बनाकर आपसे पेपर कराया जाता है और फिर आपकी तैयारी का आकलन किया जाता है। इनके लिए एनरोल करें। मॉक टेस्ट से आप इस बात की सही पहचान कर सकते हैं कि आपकी तैयारी वास्तव में कैसी है।
निगेटिव मार्किंग का पेच
बैंक एग्जाम में निगेटिव मार्किंग एक बड़ा पेच है। ऐसे में यह एक बड़ा सवाल है कि जिन प्रश्नों के उत्तर आपको नहीं आते, उनका क्या किया जाए। इसके तीन संभावित तरीके हो सकते हैं।
- ऐसे सभी प्रश्नों को छोड़ दिया जाए। तुक्के मारने का कोई मतलब नहीं।
- सभी प्रश्नों को तुक्के मारकर उत्तर दिया जाए। कुछ तो सही होंगे।
- जो प्रश्न नहीं आते, उनमें से कुछ के उत्तर तुक्के से दिए जाएं, लेकिन तुक्के सोच-समझकर लगें। ये वे प्रश्न हो सकते हैं जिनमें से कोई से दो ऑप्श्न आपको सही लग रहे हैं। जिन सवालों में सभी ऑप्शन में किसी एक को भी नहीं काट पा रहे हैं, उन्हें छोड़ दिया जाए।
- मोटे तौर पर यह माना जाता है कि जो स्टूडेंट्स पहली दो तरह की स्ट्रैटजी का इस्तेमाल करते हैं, वे नुकसान में रहते हैं। तीसरे तरीके को अपनाने वाले स्टूडेंट्स फायदे में रहते हैं।
एक्सपर्ट्स की सलाह
बैंक कॉम्पिटिशन बेहद मुश्किल टेस्ट है, जिसमें सफलता का प्रतिशत सिर्फ एक से डेढ़ पर्सेंट होता है। जब से आईबीपीएस सीडब्लूई शुरू हुआ है, सवालों का स्तर पहले के मुकाबले मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर आप वाकई इस टेस्ट को निकालना चाहते हैं तो एग्जाम से 5 महीने पहले तैयारी शुरू कर दें। क्लर्क टेस्ट ऑनलाइन हो चुका है और पीओ टेस्ट के ऑनलाइन होने की बात चल रही है इसलिए यह जरूरी है कि एग्जाम देने के ऑनलाइन तरीके का अभ्यास भी कर लिया जाए। एक बार घोषणा हो जाने के बाद आपको इंटरनेट पर ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट मिल जाएंगे, जिन्हें थोड़े से पैसे देकर आप ले सकते हैं और प्रैक्टिस कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment