Pages

Thursday, October 11, 2012

इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए देशभर में ऑनलाइन एकल संयुक्त (जेईई-2013) प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल 2013 से शुरू होकर 25 अप्रैल 2013 तक चलेगी.



इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए देशभर में ऑनलाइन एकल संयुक्त (जेईई-2013) प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल 2013 से शुरू होकर 25 अप्रैल 2013 तक चलेगी.
सीबीएसई ऑफलाइन एकल प्रवेश परीक्षा की डेटशीट पहले ही घोषित कर चुकी है.
परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को देशभर के एनआईटी, आईआईआईटी, डीटीयू और अन्य तकनीकी संस्थानों के बीई व बीटेक कोर्सेज में दाखिला मिलेगा.
मेरिट मेरिट में बारहवीं के अंकों को 40  और जेईई मेन परीक्षा के अंकों को 60 फीसद वेटेज दी जाएगा.




http://www.samaylive.com/career/169234/engineering-courses-admissions-online-single-joint-jee-2013-entr.html

No comments:

Post a Comment